बोकारो की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: आठ माओवादी ढेर, गांववालों ने ली राहत की साँस
22 अप्रैल, बोकारो: रविवार 20 अप्रैल की सुबह जब ज़्यादातर लोग अपने घरों में सुकून से थे, तभी सीआरपीएफ की कोबरा-209 यूनिट और झारखंड पुलिस की 'जगुआर टीम' को ख़बर मिली कि कुछ माओवादी पास के जंगलों में छिपे हैं। इस ख़बर को हल्के में नहीं लिया…