‘प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र’ किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है
जहां भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं इस 'अमृत काल' में देश चारों ओर विकास की समृद्ध राह पर चल रहा है। देश के किसान जो देश की अर्थव्यवस्था के कान हैं, उन्हें भी इस विकास यात्रा का साक्षी बनना चाहिए, मुख्यधारा बनना चाहिए।