सैन्य अकादमी पर ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान ड्रोन से हमला, 100 से अधिक लोगों की मौत-240 घायल
सीरिया में सैन्य अकादमी पर ड्रोन हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए और 240 घायल हो गए। यह हमला सीरिया के होम्स शहर में स्थित सैन्य कालेज में किया गया। जब यह हमला हुआ, तब स्नातक समारोह चल रहा था।