समग्र समाचार सेवा
बेंगलुरु, 26अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ता हुआ देख कर्नाटक की सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए राज्य में कल यानि मंगलवार रात 9 बजे से आगामी 14 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
COVID curfew to be implemented in the state from tomorrow 9 pm for the next 14 days. Essential services allowed b/w 6-10 am. After 10 am shops will close. Only construction, manufacturing & agriculture sectors allowed. Public transport to remain shut: Karnataka CM
(File photo) pic.twitter.com/MSg6S83pDK
— ANI (@ANI) April 26, 2021
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा है, राज्य में कल रात 9 बजे से कोविड कर्फ्यू आगामी 14 दिनों के लिए लागू होगाय़ इसमें जरूरी सेवाओं को सिर्फ सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही छूट मिलेगी. सुबह 10 बजे से दुकानें बंद हो जाएंगी. इस कोविड कर्फ्यू आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. कोरोना कर्फ्यू में केवल निर्माण, विनिर्माण और कृषि क्षेत्रों की अनुमति है. सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा।
Comments are closed.