कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने कल रात 9 बजे से 14 दिन के लिए लगाया लॉकडाउन

समग्र समाचार सेवा

बेंगलुरु, 26अप्रैल। कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ता हुआ देख कर्नाटक की सरकार ने कड़ा फैसला लेते हुए राज्‍य में कल यानि मंगलवार रात 9 बजे से आगामी 14 दिनों के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा है, राज्‍य में कल रात 9 बजे से कोविड कर्फ्यू आगामी 14 दिनों के लिए लागू होगाय़ इसमें जरूरी सेवाओं को सिर्फ सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही छूट मिलेगी. सुबह 10 बजे से दुकानें बंद हो जाएंगी. इस कोविड कर्फ्यू आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. कोरोना कर्फ्यू में केवल निर्माण, विनिर्माण और कृषि क्षेत्रों की अनुमति है. सार्वजनिक परिवहन बंद रहेगा।

Comments are closed.