तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में रॉकेट से किया हमला, मासूम बच्चे समेत 2 की मौत

समग्र समाचार सेवा
काबुल, 30अगस्त। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही तालिबान की एक के बाद करतुत सबके सामने आ रही है। काबुल एयरपोर्ट के पास बार बार हमले और आम नागरिकों के साथ उसका अत्याचार जारी है।
तालिबान ने एक बार फिर काबुल एयरपोर्ट पर हमले कर नागरिकों को दहशत में ला दिया है। अमेरिका ने धमाके के लिए अलर्ट जारी किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आशंका जताई थी कि और धमाका हो सकता है। मीडिया खबरों के मुताबिक यह बड़ा धमाका हुआ है। गुरुवार को हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट में करीब 170 लोगों की जान गई थी। इसमें 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं।

धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि हमला रॉकेट से किया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, एयरपोर्ट के नजदीक गुलाई इलाके में एक मकान पर रॉकेट गिरा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि इस्लामिक स्टेट खुरासान के आतंकवादियों पर सैन्य हमला है। न्यूज एजेंसी एपी ने एक पुलिस के हवाले से बताया कि रॉकेट एयरपोर्ट के उत्तरपूर्वी इलाके में गिरा है। काबुल के पुलिस चीफ राशिद ने कहा है कि हमले में एक बच्चा भी मारा गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हुई, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की तादात बढ़ सकती है। हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग गलियों में भागते हुए नजर आए।

Comments are closed.