समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अगस्त। अफगान पर कब्जें के बाद से महिलाओं को अहम जगह देने की बात कहने वाले तालिबान ने अफगानिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पर महिलाओं को निकाल कर पुरूष एंकर्स से एकरिंग शुरू करवा दी है।
जी हां अभी कल की ही बात है प्रेस कांफ्रेंस में दुनिया के सामने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन उन वादों को निभाने में अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि उसने महिलाओं के लिए अपनी सोच को जाहिर कर दिया है और सबसे पहले महिला न्यूज एंकर्स को बैन कर दिया है और उनकी जगह अपने पुरुष एंकर्स से एंकरिंग करवा रहा।
जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान के सरकारी टीवी चैनल की एंकर खदीजा अमीन को हटाकर तालिबान ने अपने लोगों से एंकरिंग शुरू करवा दी है।
अफगानिस्तान में सत्ता हथियाने के बाद अब तालिबान सरकार बनाने की तैयारी में है। इस बीच तालिबान के चरमपंथी संगठन का सह-संस्थापक और राजनीतिक प्रमुख मुल्ला बरादर अखुंद दोहा से कंधार लौट आया है और तालिबान के शासन में वह अफगानिस्तान का राष्ट्रपति बन सकता है।
काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ कर रही इंतजार
टोलो न्यूज़ के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट और उसके आस-पास के इलाके में नजर आ रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे शामिल हैं। ये सभी लोग देश छोड़ने की आस में यहां पर बैठे हैं।
जानकारी के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में अबतक करीब 40 लोगों की मौत हो गई है. एयरपोर्ट के पास कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके पास ना वीज़ा है और ना ही पासपोर्ट लेकिन वो किसी भी तरह देश से बाहर जाना चाहते हैं।
नौकरी से हटाए जाने के बाद अफगान न्यूज एंकर खदीजा अमीना ने कहा, ‘मैं क्या करुंगी, अगली पीढ़ी के पास कुछ काम नहीं होगा। 20 साल में जो कुछ भी हासिल किया, सब चला जाएगा। तालिबान तालिबान है, वो नहीं बदले हैं।
Comments are closed.