तमिलनाडु सरकार का ऐलान, दिवाली से 16 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मियों-पेंशनर्स के DA में होगी 4% बढ़ोतरी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अक्टूबर। फेस्टिव सीजन में तमिलनाडु के सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने सरकारी कर्मियों के सैलरी में 4 फीसदी DA बढ़ाने का ऐलान किया. बढ़े हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का फायदा सरकारी कर्मियों, शिक्षकों को सभी पेंशनर्स को भी होगा. सरकारी आदेश के मुताबिक कर्मचारियों-पेंशनर्स को देय महंगाई भत्ता 4% 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी माना जाएगा.

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, घोषणा से लगभग 16 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ होने की उम्मीद है. इसके लिए सरकार के खजाने पर 2,546.16 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. सरकारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार ने भारी वित्तीय संकट का सामना करने के बावजूद, कर्मचारियों और शिक्षकों-पेंशनर्स के हितों में यह फैसला लिया गया है. मालूम हो कि हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मियों को मिलने वाले वेतन में महंगाई भत्ते को 42% से बढ़ाकर 46% किया था.

कर्नाटक में भी बढ़ा DA
हाल ही में कर्नाटक सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3.75% बढ़ाने की घोषणा की. सरकार ने एक आदेश में कहा कि वह महंगाई भत्ते को मौजूदा 35 प्रतिशत से संशोधित कर 38.75 प्रतिशत कर रही है. सरकार ने यूजीसी/एआईसीटीई/आईसीएआर पैमाने पर व्याख्याताओं और न्यायिक अधिकारियों के DA में चार प्रतिशत वृद्धि की भी घोषणा की. इस बढ़ोतरी के बाद राज्य सरकार 1,109 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी.

Comments are closed.