तमिलनाडु सरकार ने 1977 से हिंदू मंदिरों से 5 लाख किलो सोना लिया—क्या यह धर्मस्थलों की संपत्ति का हनन है?
समग्र समाचार सेवा
चेन्नई,18 मार्च। तमिलनाडु में हिंदू मंदिरों की संपत्ति और सोने को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1977 से अब तक राज्य सरकार द्वारा हिंदू मंदिरों से करीब 5,00,000 किलोग्राम (5 लाख किलो) सोना लिया गया है, जिसकी वर्तमान बाजार कीमत लगभग ₹2.5 लाख करोड़ (30 बिलियन डॉलर) आंकी जा रही है। यह आंकड़ा केवल मंदिरों के संग्रहित सोने का है, इसमें दानपेटी (हुंडी) से प्राप्त दान और मंदिरों की जमीनों की बिक्री या किराये पर देने से होने वाली आय शामिल नहीं है।
Comments are closed.