TASL ने तैयार किया खूंखार हथियार, सफल परीक्षण होने के बाद रूस, चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी आदि सभी देश हुए हैरान

हरिओम विश्वकर्मा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3अक्टूबर। TASL ने तैयार किया खूंखार हथियार जिसका आज सफल परीक्षण होने के बाद रूस, चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी आदि सभी देश हुए हैरान।

क्या है यह हथियार और यह कैसे काम करता है ? कब तक के भारतीय सेना में दाखिल हो सकता है? यह कुछ ऐसे प्रश्न है जिनको आप जानना चाहेंगे तो भाइयों, टाटा की एक कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा एक ऐसा हथियार बनाया गया है जिसको Loitering Munition कहते हैं। इसको लांच करते समय तो एक मिसाइल की तरह लॉन्च किया जाता है लेकिन लॉन्च होने के बाद यह अपने दोनों तरफ के विंग निकाल लेता है, और उसके बाद यह एक ड्रोन की तरह कार्य करने लगता है।

यह अपने टारगेट की तरफ जाते समय रास्ते में फोटो खींचता हुआ जाता है। अपने हैंडलर को अपनी पूरी फ्लाइट के दौरान उस एरिया की वीडियो बनाते हुए जानकारी प्रदान करता रहता है। जैसे ही इसके हैंडलर को पता लगता है कि यह सही जगह पहुंच गया है तो हैंडलर इसे निशाने पर स्ट्राइक करने का निर्देश देता है। यह एक सेल्फ डिस्ट्रॉयर हथियार है जो खुद से जाकर अपने साथ-साथ अपने टारगेट को भी तबाह कर देता है। इसकी कीमत मिसाइल से काफी कम आंकी गई है जबकि इसका काम मिसाइल से कई गुना ज्यादा बढ़िया है।

अगर यह हथियार भारत के पास पहले होता तो भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक्स में भारत को इतना रिस्क उठाना ही नहीं पड़ता। इस तरह का हथियार खुद से अकेले जाकर ही यह काम कर देता।

टाटा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए यह गर्व करने की बात है।

Comments are closed.