समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 09 जुलाई। दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना इलाके में एक ट्यूशन टीचर पर 10 साल की बच्ची से की छेड़खानी का आरोप लगा है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्यूशन टीचर का नाम बसंत है जिसकी उम्र करीब 30 साल है. शनिवार को पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में इस बात की शिकायत की थी…जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तुरंत बच्ची का मेडिकल कराया और उसकी काउंसलिंग की गई. बच्ची ने पुलिस को अपने साथ होने वाली छेड़खानी की बात बताई.जिसके बाद पुलिस ने छेड़छाड़ और पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि ट्यूशन टीचर बच्ची पर गंदी नजर रखता था. वह ट्यूशन पढ़ाने के बहाने उससे छेड़छाड़ करता था. जब मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Comments are closed.