प्रौद्योगिकी, जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही है और नागरिकों को सशक्त बना रही है: प्रधानमंत्री
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी, जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही है और नागरिकों को सशक्त बना रही है। प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा सदस्य नबाम रेबिया के उस ट्वीट का जवाब दे रहे थे, जिसमें नबाम रेबिया ने बताया था कि अरुणाचल प्रदेश के शेरगांव ग्राम में डिजिटल इंडिया की शुरुआत से पहले केवल एक मोबाइल सेवा प्रदाता था। उन्होंने आगे बताया कि अब यहां 3 मोबाइल सेवा प्रदाता हैं।
वे यह भी कहते हैं कि पहले, इस गांव में चिकित्सा आपात स्थिति होने पर, लोगों को डॉक्टर से मिलने और इस गांव में वापस आने के लिए सड़क मार्ग से ईटानगर जाना पड़ता था। पूरी प्रक्रिया में लगभग 3 दिन लगते थे। आज वीडियो कॉल की मदद से, डॉक्टर 30 मिनट से भी कम समय में उचित उपचार के लिए तुरंत मार्गदर्शन करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए ई-संजीवनी पोर्टल काफी सहायक साबित हुआ है
राज्यसभा सदस्य के उक्त कथन का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“प्रौद्योगिकी, जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही है और नागरिकों को सशक्त बना रही है।”
Technology is positively impacting lives and empowering citizens. https://t.co/UvEK4z1XY0
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2023
Comments are closed.