तेज प्रताप यादव का रोड शो महुआ से नई राह का इशारा

समग्र समाचार सेवा
महुआ, 11 जुलाई: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया है कि वे अब अपने रास्ते खुद चुनेंगे। महुआ में हुए उनके रोड शो में हरे और सफेद रंग के झंडों पर साफ लिखा था — ‘टीम तेज प्रताप यादव’। मंच से न तो उन्होंने RJD का नाम लिया और न ही लालू यादव के फैसले पर कोई प्रतिक्रिया दी।

‘मैं किसी के कंट्रोल में नहीं’

रोड शो में हजारों समर्थकों के सामने तेज प्रताप ने कहा, ‘‘मैं अब किसी के कंट्रोल में नहीं रहूंगा। जनता जैसा कहेगी, वैसा करूंगा।’’ इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में नए कयासों को हवा दे दी है। तेज प्रताप ने खुलकर कहा कि किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, ये जनता तय करेगी — और किस पार्टी से लड़ेंगे, ये भी वक्त बताएगा

नई पार्टी या निर्दलीय?

तेज प्रताप के झंडों पर जिस तरह ‘टीम तेज प्रताप यादव’ लिखा था, उसे देखकर यह माना जा रहा है कि वे जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने मंच से यह साफ नहीं किया कि वे कोई नई पार्टी बनाएंगे या निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे। समर्थकों के बीच उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जो वादा करते हैं, उसे निभाते हैं — और महुआ में मेडिकल कॉलेज का काम इसका उदाहरण है

परिवार की दरार खुलकर सामने

तेज प्रताप यादव पहले भी कई बार आरोप लगा चुके हैं कि उन्हें अपने भाई तेजस्वी यादव से अलग करने की साजिश हो रही है। जब सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर विवाद हुआ, तब लालू यादव ने उन्हें छह साल के लिए RJD से बाहर कर दिया। तेजस्वी यादव ने भी पिता के फैसले का समर्थन कर दिया, जिससे साफ हो गया कि परिवार में दरार अब खुलकर सबके सामने आ चुकी है

सड़क पर समर्थकों की भीड़

महुआ के रोड शो ने यह भी दिखा दिया कि तेज प्रताप का स्थानीय स्तर पर कितना जनाधार बचा हुआ है। समर्थकों के बैंड-बाजे, नारे और भीड़ ने साफ किया कि उनके पास अब भी एक मजबूत टीम है — जिसे वे आगे अपनी नई राजनीतिक ताकत बना सकते हैं।

 

Comments are closed.