कोरोना त्रासदी के कारण महीने भर के लिए तेजस एक्सप्रेस सस्पेंड, जल्द ही यात्रियों को मिलेगा रिफंड

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल।

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी के कारण भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (82902/82901) को 2 अप्रैल को बंद कर दिया गया है। अब यह ट्रेन 1 महीने तक संचालित नहीं की जाएगी. भारतीय रेलवे द्वारा यह फैसला महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लिया गया है. पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने इस बाबत बताया कि 2 अप्रैल से तेजस एक्सप्रेस को 1 महीने के लिए सस्पेंड किया जा रहा है. बता दें कि जिन पैसेंजर्स ने 2 अप्रैल के बाद के लिए ट्रेन की टिकट की बुकिंग करा रखी है, उन्हें इस बाबत जानकारी दे दी गई है और जल्द ही टिकट का रिफंड किया जाएगा।

बता दें कि फिलहाल महाराष्ट्र के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू किया गया है. ऐसे में पैसेंजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि 14 फरवरी से ही इस ट्रेन को सप्ताह में मात्र 4 दिन के संचालन के आधार पर शुरू किया गया था।

गुरुवार के दिन महाराष्ट्र में कुल 43,183 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ऐसे में महाराष्ट्र प्रशासन बेहद अलर्ट है।

Comments are closed.