समग्र समाचार सेवा
पटना,28अक्टूबर।
बिहार में एक तरफ पहले चरण के चुनाव का मतदान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजनीति में जनरल डायर की एंट्री हो गई है. मुंगेर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान कथित तौर पर पुलिस की फायरिंग में एक शख्स की मौत को लेकर बढ़े बवाल के बीच तेजस्वी और चिराग ने एनडीए सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला बोला है और नीतीश कुमार की तुलना जनरल डायर से कर दी है।
तेजस्वी ने इस मामले में कहा है कि हम मुंगेर में पुलिस द्वारा गोलीबारी की निंदा करते हैं, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई. इस डबल इंजन सरकार की निश्चित रूप से इसमें बड़ी भूमिका थी।हम डिप्टी सीएम सुशील मोदी से पूछना चाहते हैं कि जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? तेजस्वी ने कहा कि हम इस घटना की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में कराना चाहते हैं।
चिराग ने नीतीश को कहा-जनरल डायर
वहीं इस मामले पर चिराग पासवान ने भी बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुंगेर में गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री जी अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं जिन्होंने जलियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था. मुझे यकीन है कि घटना के लिए सीएम जिम्मेदार हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।
Comments are closed.