कोरोना जांच के घोटाले को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात

समग्र समाचार सेवा
पटना, 18जून। बिहार में कोरोना जांच से लेकर टीकाकरण तक के आंकड़ों में घोटालों को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है। विपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर एक बार निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार में कोरोना जांच, दवा खरीद, एंबुलेंस, टीकाकरण व मौत के आंकड़ों में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है। तेजस्वी ने सवाल किया है कि कोरोना महामारी के दौर में मुख्यमंत्री का आंकड़ा अलग, स्वास्थ्य मंत्री का अलग और स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा अलग कैसे हो सकता है।

बता दें कि तेजस्वी यादव ने मीडिया के उस रिपोर्ट को हवाला दिया है जिसके मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार के अंदर एक दिन में छह लाख से ज्यादा टीकाकरण का दावा किया था। जबकि, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये आंकड़ा एक लाख से थोड़ा ज्यादा बताया गया। स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के बयानों में विरोधाभास को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसा है।

बता दें कि सरकार की तरफ से 24 घंटे के भीतर पेश किए गए दो अलग-अलग आंकड़ों पर विपक्ष भड़क गया है। विपक्ष ने सरकार पर कोरोना काल में लोगों को गुमराह करने व उनके साथ धोखे का आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि जब सरकार के पास कोविड पॉजिटिव लोगों के सारे आंकड़े मौजूद थे, फिर मौत के आंकड़े इतने गलत कैसे हो गए।

Comments are closed.