बिहार के वैशाली में तेजस्वी यादव के करीबी की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों में सिर और सीने में दागी चार गोलियां
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 दिसंबर।बिहार के वैशाली में आज दिनदहाड़े बिजलीकर्मी को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने कर्मचारी के सीने में एक के बाद एक चार गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का करीबी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, वारदात हाजीपुर-लालगंज मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह हुई। केदार चौक के पास बिजली कर्मचारी अजय तिवारी अपनी किराना दुकान पर पहुंचे। तभी वहां कुछ बदमाश आ गए। अजय जैसे ही दुकान का शटर खोल रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वे आरोपी फरार हो गए। अजय के सीने और सिर में चार गोलियां लगी। गोली लगने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
अजय तिवारी बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर की पंचायत समिति सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि वह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भी करीबी थे। मृतक मीनापुर राई गांव के रहने थे। साल 2009 में अजय के पिता की भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी।
Comments are closed.