तेलंगाना सड़क दुर्घटना: पीएम मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के लिए की घोषणा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से कामारेड्डी, तेलंगाना की दुर्घटना के पीड़ितों को अनुग्रह राशि दिये जाने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया हैः
“तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में हुई दुर्घटना के कारण होने वाली जनहानि पर बहुत दुखी हूं। शोकसंतप्त परिवारों के लिये मेरी संवेदना और घायलों के लिये प्रार्थना। प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जायेंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगेः प्रधानमंत्री मोदी”
https://twitter.com/PMOIndia/status/1523488661404221443?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1523488661404221443%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1823743

Comments are closed.