समग्र समाचार सेवा
गुरुग्राम, 12 जुलाई: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्या मामले में पुलिस की जांच अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि राधिका ने अपनी ट्रेनिंग पर फोकस करने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट किया था, लेकिन अब पुलिस को इसमें घर के तनाव और पिता के दबाव की आशंका भी नजर आने लगी है।
राधिका का डिजिटल गायब होना रहस्य
पुलिस सूत्रों के मुताबिक राधिका यादव ने काफी पहले ही इंस्टाग्राम समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे। जहां पहले इसे एक प्रोफेशनल प्लेयर का फोकस माना गया, वहीं अब पुलिस को शक है कि इसके पीछे घर का झगड़ा और पिता का दबाव छिपा हो सकता है। राधिका को टेनिस के साथ-साथ एक्टिंग और सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का भी शौक था। कुछ समय पहले तक वह अपने वीडियो और अपडेट्स से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी, लेकिन पिछले महीनों में उसने खुद को पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म से अलग कर लिया।
पिता के दबाव में आई थी बदलाव की नौबत
सूत्रों के अनुसार, राधिका के पिता दीपक यादव ने ही उसे टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा था। बताया जा रहा है कि गांव वालों के तानों से परेशान होकर दीपक यादव ने बेटी से कहा कि वह एकेडमी छोड़ दे, जबकि राधिका इसके खिलाफ थी। उसने पिता से साफ कहा था कि उसने नेशनल लेवल पर खेला है और नई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देकर खुद को साबित करना चाहती है। मगर पिता के बार-बार दबाव डालने और गुस्से का शिकार होने से राधिका ने कहीं न कहीं खुद को अकेला महसूस करना शुरू कर दिया था।
मानसिक दबाव के एंगल से भी जांच
पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या राधिका ने अपनी मर्जी से सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट किए थे या फिर पिता के दबाव में आकर उसे यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस के मुताबिक दीपक यादव छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था और उसका असर परिवार पर पड़ता था। ऐसे में राधिका पर मानसिक दबाव बढ़ना स्वाभाविक था। पुलिस परिवार के सदस्यों और राधिका की करीबी सहेलियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या राधिका ने खुद को दुनिया से अलग करने का फैसला अपनी इच्छा से लिया था या किसी दबाव में।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.