समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4मई। जम्मू-कश्मीर के पुंछ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिले में शनिवार को भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों (Terrorist Attack) ने हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से वायुसेना के जवान भी हैरान रह गए. आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की और फरार हो गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है. इस हमले में 5 सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के मेंढर इलाके में गुरसाई के जंगलों में वायु सेना के वाहन पर गोलीबारी की गई. सूत्रों ने कहा, ‘वायु सेना के जवानों ने समुचित जवाब दिया है. दो-तीन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है. मौके पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है. वायु सेना के किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है.’ जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
An Indian Air Force vehicle convoy was attacked by terrorists in the Poonch district of J&K. The local Rashtriya Rifles unit has started cordon and search operations in the area. The vehicles have been secured inside the air base in the General area near Shahsitar. Military… pic.twitter.com/y5uMnAUBfw
— ANI (@ANI) May 4, 2024
Comments are closed.