समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,21 अक्टूबर। आतंकी संगठन “सिख्स फॉर जस्टिस” (SFJ) के प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपनी नफरत और हिंसा की साजिशों को अंजाम देने की धमकी दी है। पन्नू ने एक ऑडियो संदेश में इंटरनेशनल यात्रियों से अपील की है कि वे भारत की यात्रा न करें। इसके साथ ही उसने प्लेन उड़ाने की धमकी भी दी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
Comments are closed.