दो गुनी हो सकती है पीएम किसान सम्मान निधि की रकम, जानें- कैसे चेक करें स्टेटस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 नवंबर। आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम किसान की अगली किस्त 15 दिसंबर तक आने वाली है, जिसके लिए सरकार की तरफ से किसानों के खातों में 2,000 के बजाय 4,000 रुपये भेजे जा सकते हैं। हालांकि, यह अभी तक केवल कयासों पर आधारित है और सरकार की तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मानें, तो केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6000 की जगह 12,000 रुपये तीन समान किस्तों में दे सकती ।. इसके अलावा आम किसानों को भी ये उम्मीद है कि 2024 से पहले या दिसंबर 2021 में ही सरकार पीएम किसान सम्मान की राशि में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर सकती है।

इस बात की चर्चा पिछले तीन महीने से किसानों के बीच चल रही है। इस चर्चा को और बल तब मिला था, जब बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी।
मंत्री के बयान को लेकर खबरें चलीं कि पीएम किसान सम्मान निधि की रकम दोगुनी होने वाली है और सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

जानें- कैसे चेक करें अपनी किस्त का Status

सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
फिर किसान वेबसाइट में ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
इसमें किसान अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरें.
इसके बाद ‘Get Report’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.
इसके बाद किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.

Comments are closed.