पिछले 7 हफ्तों में कोरोना के औसतन रोज के नए मामलों में कमी आई है- स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22दिसंबर।

जहां एक तरफ कोरोना के नए स्ट्रेस को लेकर हाहाकरा मचा हुआ है वहीं स्वास्थय मंत्रालय के तरफ राहत वाली खबर आई है। जी हां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख से कम हो गई है जो 163 दिनों में सबसे कम है और यह कुल संक्रमितों का महज 2.90 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 का इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 2,92,518 है। इससे पहले 12 जुलाई को उपचाराधीन मरीजों की संख्या तीन लाख से कम थी। तब यह आंकड़ा 2,92,258 था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि पिछले 7 हफ्तों में औसतन रोज के नए मामलों में कमी आई है. उन्होंने कहा कि भारत में रिकवरी रेट 95% से अधिक है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और केरल में पिछले 24 घंटों में 57% मामले सामने आए. यूपी, छत्तीसगढ़, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 61% मौतें दर्ज की गईं।

Comments are closed.