दीवारों से झांकती राइफल की नाल, तांगों का चक्रव्यूह… बाहुबली अनंत सिंह की हिस्ट्री में घनघोर फिल्मी मसाला
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,23 जनवरी। बिहार की सियासत और अपराध जगत में बाहुबली नेता अनंत सिंह का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं। उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दीवारों से झांकती राइफल की नाल, तांगों का चक्रव्यूह, और सत्ता-संस्कार के बीच खिंची लकीरें, अनंत सिंह का इतिहास फिल्मी मसाले और रहस्यमय किस्सों से भरा पड़ा है।
Comments are closed.