समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 2 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। पक्ष-विपक्ष दोनों अपनी अपनी तरफ से जमकर चुनाव प्रचार कर रहे है और जनता को लुभाने के लिए नए नए दांव चल रहे हैं। एक दूसरे पर जमकर आरोप भी लगा रहे है। हां ये और बात है कि सत्ताधारी बीजेपी जनता के सामने पूरे विश्वास के साथ जीत का दावा करते हुए अपने कार्यकाल का ब्योरा दे रही है। कुर्सी की वापसी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कमर कस ली है। बीजेपी अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाते हुए पूर्व में यूपी पर राज करती आईं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साध रही है।
एक लड़के ने अपने पिताजी से उनकी साइकिल छीन ली।
फिर उस साइकिल का बुरा हाल करके छोड़ दिया।
अब वो लड़का 'बाईस साइकिल' के ख्वाब देख रहा है। जो एक न संभाल पाया वो 'बाईस' क्या संभालेगा?
बाईस नहीं मिलेंगी बबुआ! न यकीन हो तो एकबार 'बुआ' से पूछ लो।#BJP4UP pic.twitter.com/OAw2QzbhzI
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 2, 2021
यूपी बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर ऐसा कटाक्ष किया जो जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि बीजेपी अगले साल विधानसभा चुनाव में खुद को विजेता मान चुकी है। जी हां ट्विटर पर एक कार्टून पोस्ट से बीजेपी आगामी यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर हमला बोलते हुए सपा के मुखिया अखिलेश यादव के सरकार में आने के दावे को बेबुनियादी बताया है।
उत्तर प्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडल ने अपने एक पोस्ट मे सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल को कार्टून अंदाज में बनाकर समाजवादी पार्टी के स्लोगन पर तंज कसा है। बीजेपी ने पोस्ट में लिखा- ”एक लड़के ने अपने पिताजी से उनकी साइकिल छीन ली। फिर उस साइकिल का बुरा हाल करके छोड़ दिया। अब वो लड़का ’22 साइकिल’ के ख्वाब देख रहा है। जो एक न संभाल पाया वो ’22’ क्या संभालेगा? बाईस नहीं मिलेंगी बबुआ! न यकीन हो तो एकबार ‘बुआ’ से पूछ लो।”
Comments are closed.