सैफई के लिए रवाना हुआ मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, बिहार और यूपी सरकार ने किया राजकीय शोक का ऐलान
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10अक्टूबर। समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सुबह निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. सपा अध्यक्ष और मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि सपा संरक्षक के पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया जा रहा है, जहां उनके अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे. इसके अलावा कल दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बिहार सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है।
Comments are closed.