केंद्र ने वापस लिए कृषि बिल लेकिन मंत्रियों के बयानों नें बढ़ाया किसानों की टेंशन, यहां जानें साक्षी महाराज और कलराज मिश्र नें क्या कहा…

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21नवंबर। कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के पीएम के फैसले के बाद से ही इस मुद्दें पर भी राजनीति शुरू हो गई है। एक बाद एक नेता इस मामलें को लेकर पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज और राजस्थान के राज्यपाल ने विवादास्पद बयान दिया है। कृषि कानून को लेकर भाजपा सांसद साक्षी महाराज और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने ऐसी बात कह दी है जो किसानों का आंदोलन खत्म कराने में रोड़ा बन सकता है। साक्षी महाराज ने कहा कि कृषि कानून खत्म हुआ है तो क्या, ये फिर से आ सकता है. साक्षी महाराज ने कहा कि बिल बनते हैं, बिगड़ते और फिर वापस आ जाते हैं।
साक्षी महाराज के बाद कलराज मिश्रा ने कानून वापस लेने के पीएम मोदी के फैसले की सराहना करते हुए यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो कृषि कानून दोबारा भी बन सकता है।

 

इससे पहले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि-कृषि कानून का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, बिल तो वापस होते हैं फिर बन जाते हैं. कृषि कानून को वापस लेकर पीएम ने मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों के गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया है और पीएम ने राष्ट्र और बिल दोनों में से राष्ट्र को चुना है। इस बिल का चुनाव से कोई लेना देना नहीं है और यूपी में योगी की सरकार ही आएगी। योगी और मोदी का कोई तोड़ नहीं है।

 

साक्षी महाराज ने कहा कि तथा कथित किसानों के अपवित्र गठबंधन के मंच से पाकित्सान जिंदाबाद, खलिस्तान जिंदाबाद जैसे अपवित्र नारे लगते थे. बिल बनते हैं बिगड़ते हैं वापस आ जाएंगे। दोबारा बिल बनाने में कोई देर नहीं लगती। पीएम ने बड़े दिल बड़े मन का परिचय दिया है। पीएम मोदी ने बिल तथा राष्ट्र दोनों में से एक को चुना है।

Comments are closed.