केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत, अब दिल्ली समेत इन एयरपोर्ट पर एंट्री के लिए नही होगी बोर्डिंग पास और ID की जरूरत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3दिसंबर। भारत सरकार ने दिल्ली समेत कुछ एयपोर्ट पर एंट्री के लिए यात्रियों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब यात्रियों को अपने साथ बोर्डिंग पास और आईडी कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ यात्री के चेहरे की पहचान करके एयरपोर्ट पर एंट्री दे दी जाएगी.

दरअसल, भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट को पेपरलेस बनाने के लिए सरकार ने डिजी यात्रा नामक एक सॉफ्टवेयर को डेवलप किया है. इसका उपयोग करके ही लोगों को एयरपोर्ट में एंट्री दी जाएगी. यात्री के चेहरे को सॉफ्टवेयर स्कैन करेगा और अगर पहचान हो जाता है तो ही यात्री को प्रवेश मिलेगा.

क्या है डिजी यात्रा
Facial Recognition Technology (FRT) पर डिजी यात्रा प्रकिया काम करेगी, जो यात्री के चेहरे को स्कैन उसको एयरपोर्ट में एंट्री की अनुमति देगी. साथ ही कई चेक प्वाइंट पर यात्रियों को चेकिंग से राहत दे सकता है. इस सुविधा की मदद से यात्रियों को लंबी कतारों में लगने की आवश्यकता नहीं होगी.

डिजी यात्रा को पूरे देश में किया जाएगा पेश
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राष्ट्रीय राजधानी में डिजी यात्रा की शुरुआत की है. पहले स्टेप के तहत इसको सात एयरपोर्ट पर पेश किया गया है. वहीं, आज तीन एयरपोर्ट दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी में लाॅन्च किया जाएगा. इसके बाद, इसे मार्च 2023 तक हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर पेश किया जाएगा. इसके बाद इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. फिलहाल डोमेस्टिक फ्लाइट के यात्रियों के लिए लॉन्च किया जा रहा है.

Comments are closed.