केन्द्र सरकार हमारे शैक्षणिक संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध है : प्रधानमंत्री मोदी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा लिखित एक कॉलम साझा किया।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लिखित हमारे शैक्षणिक संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया,”हमारी सरकार, नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अंतर्गत हमारे शैक्षणिक संस्थानों के अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्यों के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री, श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने अपने लेख में इस भावना को साझा करते हुए लिखा है – आईआईटी-दिल्ली अबू धाबी परिसर और आईआईटी-मद्रास ज़ांज़ीबार परिसर, इस प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।”
Our government is committed to the internationalisation goals for our educational institutions, as outlined under the NEP. The IIT-Delhi Abu Dhabi campus and the IIT-Madras Zanzibar campus underscore this commitment. Union Education Minister, Shri @dpradhanbjp Ji, shares this… https://t.co/7bmVPexHa6
— PMO India (@PMOIndia) February 13, 2024
Comments are closed.