अगले दो महीनों तक गरीबों को मुफ्त अनाज देगी केंद्र सरकार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24अप्रैल। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार ने अगले दो महीने तक प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज मुफ्त देने का ऐलान किया है।

बता दें कि देश में बढ़ती कोरोना महामारी की गाज सबसे ज्यादा गरीबों पर गिरी है। जिसे देखते हुए गरीबों की रोजी रोटी का प्रबंध सरकार करने वाली है, ताकि उनको घरों से निकलने की जरूरत न पड़े।

केंद्र सरकार की इस पहल से 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलने की उम्मीद है. इस योजना के सम्बन्ध में कहा गया है कि केंद्र सरकार कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अगले दो महीने का अनाज मुफ़्त देगी. इसके लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च राजस्व पर आएगा।

Comments are closed.