हरियाणा में मजदूरों की स्थिति दयनीय- विधायक नीरज शर्मा

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 3अगस्त। गुरूग्राम सै-77 की पाम हिल सोसायटी में 17 वीं मंजिल से गिरे 5 मजदूरो में से 4 मजूदरो की मौत हो गई। आज एनआईटी फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा ने मौके पर पहुंच हालातों का जायजा लेने पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रशासन सोया हुआ है आज भी उपरोक्त बिल्डिंग को देखेंगे तो आप पाएंगे की सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नही है जबकि जब किसी सोसायटी का निर्माण कार्य शुरू होता है तो उसके चारों तरफ जाल लगाया जाता है और उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए सरकार ने इन्ड्रीयल हैल्थ एंड सैफ्टी विभाग बनाया हुआ है लेकिन वह अपना काम नही कर रहा है इस पूरे धटनाक्रम में बिल्डर और ठेकेदार की गलती तो है साथ ही प्रशासन की भी पूरी गलती है।

ऐसा लगता है प्रशासन की नजरो में मजदूरों की जान की कोई किमत नही है क्योकि विभाग मजूदरों के हित में काम ना करके बिल्डरों के हित में काम रहे है। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि मैं फरीदाबाद से यहां इसलिए आया की क्योकि मैं मजदूरों के शहर से आता हूँ मेरे पिता जी भी स्वः पं0 शिवचरण लाल शर्मा जी पूर्व श्रम एंव रोजगार मंत्री रहे हरियाणा में इसलिए जहां भी मजदूर के संग अन्याय होता है मुझसे वहां जाए बिना रूका नही जाता। आज गुडगांव ही नही पूरे हरियाणा जगंलराज चल रहा है भाजपा सरकार को जो काम करना चाहिए वह ना करके बिल्डरो की पैंरवी कर रहे है अगर समय रहते सरकार सम्बन्धित विभाग सही दिशा में करने का निदेश देती तो आज 4 मजदूरों की जान नही जाती।

Comments are closed.