समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13मई। कांग्रेस आए दिन बीजेपी की मोदी सरकार पर निशाना साधती रहती है। बीजेपी सरकार पर उंगली उठाने का एक भी मौका कांग्रेस नही जाने देती है। कोरोना जैसी महामारी के समय भी कांग्रेस लगातार केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। लेकिन इस बार केन्द्र का विरोध करना कांग्रेस को भारी पड़ गया है। कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ने के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने अपनी ही पार्टी को नसीहत दे डाली।
उन्होंने कहा कि ये समय साथ खड़े होने का है। सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा, ‘स्टैंड अप इंडिया, यह एक साथ खड़े होने का समय है, आलोचना का नहीं। जब हम इस लड़ाई को जीतते हैं, तो उसके बाद हमें पता चलेगा कि कौन सही है और कौन गलत।
गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कोरोना महामारी को लेकर विपक्षी दलों की सलाह नहीं मानने पर सरकार पर हमला कर रही है। कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर अहंकारी होने का आरोप लगाया। हालांकि इसके तुरंत बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया कि विपक्षी दलों का कर्तव्य है कि वे मुद्दों को उठाएं और महामारी पर सरकार को सुझाव दें।
Comments are closed.