देश संविधान से चलता है, किसी धर्म विशेष की आचार संहिता से नहीं- विहिप
विहिप के आह्वान पर दिल्ली के मंदिरों में हुआ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 जून। विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली के आह्वान पर मंगलवार को दिल्ली के सैकड़ों मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पूर्वी दिल्ली के मुख्य मंदिर श्री रघुनाथ मंदिर में सैकड़ों लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली अध्यक्ष कपिल खन्ना ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक उन्माद के जरिए तनाव पैदा करने की कोशिश का एक ही जवाब है कि हिंदू अपने धार्मिक स्थलों पर अपनी उपस्थिति बढ़ाएं और अवैध फतवों का विरोध करें.
मंदिर के मुख्य प्रबंधक राजेश गौर ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर हम इस संघर्ष में हर तरह का सहयोग देंगे.
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के लिए आए करोल बाग स्थित आदिशक्ति मां झंडेवाला देवी मंदिर के भक्तों को संबोधित करते हुए प्रांतीय मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि देश संविधान से चलता है, किसी धर्म विशेष की आचार संहिता भारत नहीं चलाती.
उन्होंने कहा, जिहादी मानसिकता वाले लोगों को समझना होगा और जो नहीं समझेंगे उन्हें हमारा बजरंगी समझाएंगे. बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरुवार 16 जून को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे, हम पूरे समाज को जगाएंगे। हम असंवैधानिक और अनैतिक दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ जारी अवैध फतवों की निंदा करते हैं और हिंदू समाज इस तरह की अवैध धमकियों से डरने वाला नहीं है।
झंडेवाला मंदिर के मुख्य प्रबंधक रवींद्र गोयल ने कहा कि हम हिंदू समाज पर इस अनैतिक दबाव की कड़ी निंदा करते हैं. सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष भारत भूषण पाराशर ने कहा कि पूरे दिल्ली के सभी सनातन मंदिरों में चालीसा कार्यक्रम आयोजित किया गया.
विभिन्न मंदिरों में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भरत बत्रा, वैगव शर्मा, अशोक गुप्ता के साथ जगवीर गौर, विजयकट, महेश शर्मा, राधाकृष्ण, लक्ष्मण, राजेंद्र मित्तल मौजूद थे.
Comments are closed.