समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12मई। लुधियाना से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ढोलेवाल मण्डल में दीपक डडवाल व हैबोवाल मण्डल में गौरव अरोड़ा द्वारा आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा। रवनीत बिट्टू ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को याद दिलाने की जरूरत है चुनाव के दौरान पंजाब की जनता से किये गये बड़े-बड़े वादों में से हमारी माताओं-बहनों के एक हजार रुपये कहां हैं? उन्होंने लोगों से किये वादे पूरे नहीं किये बल्कि पंजाब को कंगाली की राह पर छोड़ दिया। इसी तरह अगर हम कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने देश पर सबसे लंबे समय तक शासन किया, लेकिन कांग्रेस ने देश की जनता की भावनाओं की कद्र नहीं की, बल्कि इसके विपरीत बीजेपी श्री राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेकर चली थी और आज सेवा का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में आया है, उसी प्रकार श्री करतारपुर साहिब के रास्ते को खोलने का सौभाग्य भी नरेंद्र मोदी को मिला है।
उन्होंने कहा कि यहीं नहीं पीएम मोदी ने जहां धार्मिक मुद्दों को सुलझाया, वहीं अगर विकास की बात करें तो पीएम मोदी के कार्यकाल में देश के विकास में तेजी आई है, दुनिया ने भारत की ताकत को महसूस किया है, ये पीएम मोदी के दृढ़ संकल्प के कारण ही संभव हो सका। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अकाली दल, कांग्रेस और आप को देखें कि इन पार्टियों ने किस तरह पंजाब का धराशाई किया है, अब भाजपा को मौका दें, पंजाब कुछ ही दिनों में प्रगति की ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा, जिसका प्रमाण यूपी हमारे सामने है कि भाजपा के नेतृत्व में यूपी कैसे आगे बढ़ा। तो आइए 1 जून को भाजपा को वोट देकर सफल करें और पंजाब को फिर से प्रगति की ओर ले जाएं।इस समय इंद्रजीत सिंह बंगा, अमित नागी, मुकेश मित्तल, राकेश सूद, अतुल कपूर, हर्ष बारी, देविंदर कौशल, ललित गर्ग, मुकेश शर्मा, रवि शर्मा, राजा जी, सरपंच साहब, श्रीमती नेहा, श्रीमती नीलम, श्रीमती अश्वनी, दीपक गोयल आदि मौजूद थे।
Comments are closed.