समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 फरवारी।प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी ने खजानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बेलघाट से सिकरीगंज की आठ किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा करने का काम पूरा हो जाने पर उस क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है। मोदी, संत कबीर नगर से सांसद प्रवीण निषाद के उस ट्वीट का उत्तर दे रहे थे, जिसमें निषाद ने उपरोक्त सड़क को चौड़ा किये जाने के बारे में जानकारी दी है।
मोदी ने यह भी कहा कि कनेक्टिविटी में ही देश की समृद्धि निहित है और यह हमारी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कियाः
“बहुत-बहुत बधाई। कनेक्टिविटी में ही देश की समृद्धि निहित है और ये हमारी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है।”
बहुत-बहुत बधाई। कनेक्टिविटी में ही देश की समृद्धि निहित है और ये हमारी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। https://t.co/tHDv53h5j9
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2023
Comments are closed.