अदाणी मुद्दे की सयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने और भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी के मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज दसवे दिन भी गतिरोध जारी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27 मार्च। संसद के दोनों सदनों में अदाणी मुद्दे की सयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने और भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की टिप्पणी के मुद्दे को लेकर आज दसवे दिन भी गतिरोध जारी रहा। हंगामे के बीच लोकसभा को शाम चार बजे तक और राज्यसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में आज सवेरे जब सदन की बैठक शुरू हुई तो कांग्रेस, डीएमके और अन्य दलों के सदस्य सदन के बीचों-बीच आ गए और अदाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति के जांच कराने की मांग, केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग तथा अन्य मुद्दों को लेकर नारेबाजी करने लगे। कांग्रेस, डीएमके और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए काले कपड़े पहने हुए थे। शोरशराबे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बैठक शुरू होने के कुछ मिनटों बाद ही सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
राज्यसभा में भी आज शोरशराबा और हंगामा रहा। कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, बीआरएस और अन्य दल अदाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति के जांच कराने की मांग और अन्य मुद्दों को लेकर नारेबाजी करने लगे। सत्तारुढ़ सदस्यों ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर उनसे माफी मांगने की मांग दोहराई। विपक्षी दलों के सदस्यों ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए काले कपड़े पहने हुए थे। शोरशराबे के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने दोपहर दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
Comments are closed.