नवरात्र में माता वैष्णो देवी के दर्शन की लालसा होगी पूरी, श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने की स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,14सितंबर। भारतीय रेलवे ने नवरात्रि में माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन 30 सिंतबर से चलेगी. बता दें कि 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रहा है. नवरात्रि में माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है. IRCTC ने बताया कि भारत गौरव पहल के तहत दो विशेष एसी ट्रेनों का संचालन 30 सितंबर से किया जाएगा. भारतीय रेलवे ने इस विशेष टूर पैकेज में भक्तों के ठहरने, भोजन और यात्रा की व्यवस्था भी की है.
मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल ट्रेनें 25 सितंबर से 29 सितंबर और 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेंगी. रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए एक टूर पैकेज पेश किया है जिसमें भक्तों के लिए ठहरने, भोजन और यात्रा शामिल है. टूर पैकेज 5 दिन और 4 रात का है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
IRCTC announces the launch of 'Navratri Special Tourist Train' for Katra's Mata Vaishno Devi with newly launched Bharat Gaurav Rake w.e.f 30th September. pic.twitter.com/1RFAvzIfPq
— ANI (@ANI) September 14, 2022
सिंगल यात्री के लिए 13790 रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि एक सीट पर दो या तीन यात्रियों के लिए 11990 रुपये तय किया गया है. वहीं, 5-11 साल के बच्चों के लिए 10795 रुपये शुल्क देना पड़ेगा. इन रुपये में यात्रियों का रहना, खाना और यात्रा का सब खर्चा शामिल है. बता दें कि कोरोना महामारी के दो साल के बाद रेलवे श्रद्धालुओं के लिए ये स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. टिकट फुल होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसलिए जिन लोगों को माता वैष्णो देवी जाना है वे अपना टिकट जल्द बुक करा सकते हैं.
Comments are closed.