श्रद्धालुओं के लिए खुल गए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी भी रहे मौजूद

समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 3मई। उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार आज से खत्म हो गया। आज यानी अक्षय तृतीया के अवसर पर सुबह 11.15 बजे गंगोत्री के कपाट खुल गए। यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर 12.15 बजे खुल गए. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही वार्षिक चारधाम की यात्रा भी शुरू हो गई है। हालांकि, श्रद्धालुओं ने इन धामों के कपाट खुलने के पल का गवाह बनने के लिए पहले ही यहां पहुंचना शुरू कर दिया था. केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को, जबकि बदरीनाथ धाम के कमाट 8 मई को खुल जाएंगे।

आज अक्षय तृतीया के अवसर पर सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट खुले. मां गंगा की उत्सव डोली के सुबह 11.15 बजे गंगोत्री धाम पहुंचने के साथ ही विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. गंगोत्री धाम में कपाट खोलने की प्रक्रिया सुबह ही शुरू हो चुकी थी. श्रद्धालुओं को बेसब्री से धाम के कपाट खुलने के पल का इंतजार था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10.30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया में शामिल हुए।

उधर यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की तैयारियां भी कई दिनों से चल रही थीं. मां यमुना के मायके खरसाली से मंगलवार सुबह उनकी उत्सव डोली यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई जो दोपहर 12 बजे के करीब यमुनोत्री पहुंची. आज अक्षय तृतीया के अवसर पर दोपहर 12.15 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. यमुनोत्री और गंगोत्री दोनों धामों में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की हुई।

 

Comments are closed.