सरकार औऱ जनता की कोशिशें हो रही कामयाब, धीमी हुई कोरोना की रफ्तार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। कोरोना महामारी को लेकर सोमवार को भी राहत की खबर आई है। सरकार और जनता की कोशिशा कामयाब होती दिख रही है। 200 दिनों बाद आज सबसे कम सक्रिय मरीज सामने आए हैं और मौतों की संख्या भी घटकर 180 हो गई है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी आ रही है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,799 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।

पिछले 24 घंटे में 26,718 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,31,21,247 लोग वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. इसके साथ ही मौत की संख्या भी घटी है और अब ये 200 से नीचे चली गई है।

देश में कोरोना से संक्रमित एक्टिव केस का आंकड़ा कुल मामले के एक प्रतिशत से नीचे (0.78 प्रतिशत) है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 180 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. बत दें कि अब तक कुल 4,48,997 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केसों की संख्या की बात की जाए तो मौजूदा समय में 2,64,458 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जो आंकड़ा पिछले 200 दिनों में सबसे कम है. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.89 फीसदी है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है।

Comments are closed.