अखिलेश यादव और राजा भैया की जुबानी जंग से चढ़ा कुंडा का चुनावी पारा, सुर्खियों में यह सीट

समग्र समाचार सेवा

प्रयागराज, 26 फरवरी। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट और भी चर्चा में आ गई है। अखिलेश यादव के कुंडा के कुंडी वाले बयान और उसके बाद रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पलटवार के बाद अब आलम यह है कि हॉट सीटों में शुमार कुंडा यूपी में सुर्खियों पर है। इस तीखी बयानबाजी ने कुंडा का सियासी पारा चढ़ा दिया है जहां पहले से ही राजा भैया और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के बीच गर्मागर्मी वाले बयान जारी हैं।

कुंडा क्षेत्र में बढ़ी सुरक्षाबलों की गश्त

रविवार 27 फरवरी को होने के पांचवे चरण के मतदान से पहले कुंडा सीट पर शांति व्यवस्था पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। प्रतापगढ़ प्रशासन की भी कुंडा इलाके पर नजर है और यहां बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिस बल की तैनाती की गई है। इलाके में जगह जगह सुरक्षा बल रूट मार्च कर रहे हैं।

नामांकन से पहले ही कुंडा में शुरू हो गई थी तीखी बयानबाजी

कुंडा विधानसभा क्षेत्र में रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का दबदबा रहा है। राजा भैया को पिछले कई चुनाव से बड़ी चुनौती कुंडा में नहीं मिली। समाजवादी पार्टी भी उनका साथ देती रही है। लेकिन अबकी मामला अलग है। कुंडा में 15 साल बाद अपना प्रत्याशी राजा भैया के खिलाफ उतारा है। गुलशन यादव को उनके खिलाफ उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में ताल ठोंकने भेजा। कभी राजा के करीबी रहे गुलशन के सामने आने पर राजा भैया से उनकी जुबानी जंग भी शुरू हो गई। पिछले दिनों वीडियो और आडियो वायरल हुए थे जिससे कुंडा का चुनावी पारा बढ़ता गया। मगर मतदान से दो दिन पहले अखिलेश के बयान के बाद तो यह चरम पर पहुंच चुका है।

जानिए राजा भैया और अखिलेश के बीच क्या हुई जुबानी जंग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पू्र्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने तीखा पटलवार किया था। शुक्रवार को कुंडा विधानसभा के बिहार बाजार में चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि कुंडा में कुंडी लगाने वाला अब तक इस धरती पर कोई माई का लाल नहीं पैदा हुआ है। कुंडा को कुंडी बना देने की बात करने वाले सपा सुप्रीमों को गलतफहमी है कि उनकी सरकार बनने जा रही है। वह मुगालते में न रहें। न तो उनकी सरकार बनने जा रही है और न ही वह बनने देंगे।

अखिलेश के बयान पर कहाहम बहुत सहन कर रहे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने गुरुवार को कुंडा विधानसभा क्षेत्र के छेऊंगा व सदर के मंदाह में आयोजित जनसभा में राजा भैया का बिना नाम लिए जनता से कहा था कि कुंडा में कुंडी लगा दो। ऐसी कुंडी जो कभी न खुले। इस बयान के अगले ही दिन अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। कहा कि कुंडा में कुंडी लगाने में सात पीढ़ी लग जाएगी तो भी कुंडा के लिए कुंडी नहीं बना पाएंगे।

लोकतंत्र में सभी दल को अपनी बात कहने का अधिकारः राजा

राजा भैया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी दल को अपनी बात कहने का अधिकार है, चुनाव घोषणा पत्र पर लड़ा जाता है। उन्होंने कभी मंच से हल्की बात नहीं की। कहा कि हम भी बहुत दिन से बर्दाश्त कर रहे हैं। 10 के बाद 11 तारीख भी आएगी। वह चाहते हैं कि कुंडा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटे। हर बार की तरह कुंडा की बदनामी न हो। राजा भैया की इस प्रतिक्रिया का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। अखिलेश को सीधे चुनौती देने के राजा भैया के इस बयान के बाद सियासी गर्मी बढ़ गई है। मतदान से एक दिन पहले शनिवार को कुंडा इलाके में सुरक्षा बलों को जगह जगह गश्त करते देखा गया है।

Comments are closed.