ट्विटर के कर्मचारियों पर गिरी गाज, कंपनी ने टीम के 100 से अधिक कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जुलाई। दुनिया के सबसे अमीर इंसान और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जब से ट्विटर के अधिग्रहण की घोषणा की थी तभी से कई ट्विटर कर्मचारियों का भविष्य खतरे में माना जा रहा था. अब ये हकीकत में होता हुआ भी दिख रहा है. दरअसल ट्विटर ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती शुरू कर दी है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपनी टैलंट हंट टीम में 30 प्रतिशत की कटौती की है. 30 प्रतिशत के हिसाब से लगभग 100 कर्मचारियों की छंटनी की पुष्टि की गई है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने अपनी टैलेंट हंट टीम के करीब 100 लोगों नौकरी से निकाल दिया है. छंटनी के हफ्तों बाद संभावित छंटनी की ओर इशारा करते हुए एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर को स्वस्थ होने की जरूरत है. हालांकि मस्क का ट्विटर अधिग्रहण अभी भी बाकी है. दरअसल एलन मस्क ने बॉट या फेक अकाउंट को लेकर कई बार सौदे से बाहर निकलने की धमकी दी थी.

ट्विटर डील की मुश्किल
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एलन मस्क ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि अगर ट्विटर (Twitter) की तरफ से स्पैम और फेक अकाउंट के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी जाती है, तो वो ट्विटर डील को रद कर देंगे. एलन मस्क ने हाल ही में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था. मस्क ने पहले ही अनुमान जताया था कि ट्विटर के 22.9 करोड़ अकाउंट्स में से लगभग 20 प्रतिशत अकाउंट फेक हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि ये उनका न्यूनतम अनुमान है. इसके साथ ही मस्क ने यह भी संकेत दिया था कि वो ट्विटर के लिए की गई 44 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में कम भुगतान करना चाहेंगे.

मस्क ने यह भी कहा था कि ट्विटर को खरीदने का उनका सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक कि कंपनी पब्लिकली इस बात के सबूत नहीं दिखाती कि उसके प्लेटफॉर्म पर फेक या स्पैम अकाउंट 5 प्रतिशत से कम हैं.

मस्क ने जून में ट्विटर के कर्मचारियों के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान कहा था कि कंपनी को आर्थिक रूप से स्वस्थ होने की जरूरत है और लागत भी कम करने की जरूरत है.

ट्विटर पर सीनियर टेक्निकल रिक्रूटर के रूप में काम करने वाली इंग्रिड जॉनसन ने लिंक्डइन पर खुलासा किया कि ट्विटर में छंटनी के नए दौर ने उन लोगों को प्रभावित किया है जिन्होंने कई वर्षों तक कंपनी के लिए काम किया. उन्होंने लिखा कि ट्विटर छंटनी आज से शुरू हो गई है. एक दशक से अधिक समय से अपनी सेवा देने वाले आज अपनी नौकरी खो रहे हैं. यह वास्तव में कठिन दिन है और इसकी शुरुआत 31 मई से हो गई है.

इससे पहले एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बीते जून में अपने 200 कर्मचारियों की छंटनी की है. ये सभी कर्मचारी टेस्ला की ऑटो-पायलट टीम में काम करते थे.

Comments are closed.