दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकडे तो सीएम केजरीवाल ने इन मरीजों को घर पर ईलाज करने की दी सलाह
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को सलाह दी है कि कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं मगर घबराने की जरुरत नहीं है। आंकड़े दिखाते हैं कि अधिकतर कोविड-19 मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है, लगभग सभी मरीज हल्के या बिना लक्षण वाले हैं। केजरीवाल ने कहा कि 27 मार्च 2021 तक दिल्ली में 6,600 कोरोना के मरीज थे, जिनमें 145 मरीज वेंटिलेटर पर थे और आज ये संख्या महज पांच है। शहर में अभी कोविड के 6,360 एक्टिव केस हैं और आज 3,100 नए मामले आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कल शनिवार तक 246 मरीजों को बेड की जरुरत पड़ी है। इनमें 82 बेड ऐसे हैं जहां मरीजों की ऑक्सीजन की जरुरत पड़ी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार 37,000 बेड की व्यवस्था करेगी।
Comments are closed.