दक्षिण भारत में आज से दौड़ेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

समग्र समाचार सेवा
बैंगलुरू, 11नवंबर। देश में आज से 5वीं वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है. आज दक्षिण भारत को पहली वंदे भारत ट्रेन का गिफ्ट मिल गया है. शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने केएसआर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. बता दें कि 5वीं वंदे भारत ट्रेन बेंगलुरु से चलकर मैसूर से होते हुए चेन्नई जाएगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि 4 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन पहले से ही रेलवे कर रहा है और यह पांचवी ट्रेन है. पीएम मोदी इस समय कर्नाटक के दौरे पर हैं और उन्होंने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना किया है. यह ट्रेन कुल 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

जानें ट्रेन का पूरा शिड्यूल
आपको बता दें कि अब दक्षिण भारत के बीच बड़े शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक अब चेन्नई और बेंगलुरु के बीच का सफर बहुत कम समय में पूरा किया जा सकता है. फिलहाल बेंगलुरु और चेन्नई के बीच शताब्दी एक्सप्रेस, डबल डेकर, चेन्नई मेल और चेन्नई मेल जैसी कई ट्रेनें चल रही है. वहीं वंदे भारत की बात करें तो यह ट्रेन 160 किलोमीटर की अधिकतम स्पीड से चल सकती है. ट्रेन के शेड्यूल की बात करें तो यह ट्रेन (20607) चेन्नई से मैसूरु 5 बजकर 50 मिनट पर चलेगी. इसके बाद यह 10.20 मिनट बेंगलुरु सिटी जंक्शन पहुंचेगी और फिर वहां से 5 मिनट बाद मैसुरु के लिए रवाना हो जाएगी और 12.20 पर यह यात्रियों को मैसेज पहुंचा देगी. वहीं बेंगलुरु से 14.50 को चलकर यह ट्रेन 19.30 मिनट पर यह चेन्नई पहुंच जाएगी.

बता दें कि वंदे भारत ट्रेन से अब यात्रियों को चेन्नई से बेंगलुरु तक का सफर पूरा करने में 4.30 मिनट का समय लगेगा. वहीं बेंगलुरु से मैसुरु तक का सफर आप केवल 2 घंटे में पूरा कर सकते हैं. ऐसे में आप यह पूरा सफर केवल 6.30 मिनट में पूरा किया जा सकता है. इससे पहले देश में चार वंदे भारत ट्रेन अलग-अलग रूट पर चल रही थीं. यह ट्रेन दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा स्टेशन के रूट पर संचालित हो रही है. इससे पहले पीएम मोदी ने सितंबर और अक्टूबर के महीने में गांधीनगर से मुंबई और नई दिल्ली से अंदौरा के बीच चलने वाली ट्रेनों का उद्घाटन किया था.

वंदे भारत ट्रेन की सबसे खास बात ये है कि यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इस ट्रेन के सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम और वाईफाई लगा है. वहीं ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्री के लिए 360 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां लगी हुई है.

Comments are closed.