समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 31अक्टूबर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले से आए आदिवासी लोक नर्तकों के दल ने आज यहां भेंट की। इस दल ने गत दिवस साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी थी। राज्यपाल ने उन्हें इसके लिए बधाई दी और दल को स्वेच्छा अनुदान मद से प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की। प्रतिनिधिमण्डल में श्री हरिराम विश्वकर्मा, श्री विजय कुमार बंदेवार सहित जय मानस लोक नृत्य दल के अन्य सदस्य शामिल थे।
Comments are closed.