समग्र समाचार सेवा
रामपुर, 18दिसंबर। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खाँ बब्लू ने कल यानि 17 दिसंबर को चमरव्वा विधानसभा के ग्राम कुचेटा, करनपुर और कुमहरीया मे जनसम्पर्क कर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुतीउर्रहमान खाँ बब्लू ने कहा देश का भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित है वर्तमान में देश की स्थिति भयानक दौर से गुजर रही है देश आर्थिक वित्तीय संकट से गुजर रहा है।
कांग्रेस ने देश का विकास किया है लेकिन मोदी सरकार ने अपना विकास किया पिछले 7 सालों में मोदी सरकार ने देश को तबाह कर दिया देश की आर्थिक उन्नति विकास को ठप कर डाला आज देश में करोड़ों युवा बेरोजगार घूम रहे हैं करोना काल सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार हुआ है देश का युवा आत्महत्या करने पर मजबूर है देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। यह वह देश है जो दुनिया में वित्तीय संकट आ गया था। भारत मे उसका कोई असर नही हुआ जहां वित्तीय संकट कभी नहीं आया है लेकिन मोदी सरकार की गलत एव देश विरोधी नीतियों के कारण देश में वित्तीय संकट पैदा हो गया। आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। रसोई गैस महंगी हो चुकी है। कांग्रेस के समय में जो समान ₹10 रुपए मे मिलता था मोदी सरकार में वही समान 100 रुपए मे मिलता है । इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव महरबान अली, न्याय पंचायत अध्यक्ष अय्यूब अली, पूर्व प्रधान सत्तार अली, भूरा कुरैशी, यासीन कुरैशी,तसवीर प्रधान, हबीब अहमद, मोहम्मद शाहिद, मोहब्बे अली,सलीम अहमद, मोहम्मद हसन,वासिक अली आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.