समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,19अगस्त।सरकार ने 52 लाख ऐसे फोन नंबरों को बंद किया है जिन्होंने जाली कागज के आधार पर नंबर लिए थे। 67,000 ऐसे डीलर प्रतिबंधित किए गए हैं जिन्होंने ऐसे सिम कार्ड बाँटे। 300 प्राथमिकियाँ रजिस्टर की गई हैं और 66,000 व्हाट्सएप्प अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं।
इनमें से संभवतः जामतारा और मेवात के सायबर फ्रॉड वाले लोग भी होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है।
52 लाख नंबर! आप सोचिए कि किस स्तर का फ्रॉड चल रहा होगा। पुलिस का ऐसे लोगों तक पहुँचना दुष्कर होता होगा क्योंकि ऐसे लोग केवल एक फोन नहीं, बल्कि कई फोन और कई नंबर प्रयोग करते हैं।
इन लोगों तक पहुँचने में सरकार को काफी समय लगा होगा क्योंकि जब गाँव-कस्बे का स्थानीय दुकानदार इस स्तर का फ्रॉड करता है और उससे लिए गए सिम अलग-अलग जगहों पर प्रयुक्त होते हैं, तो ट्रेस करना कठिन होता है।
लेकिन तुमको क्या है? तुम लगे रहो फ्री बिजली के चक्कर मे बैल बुद्धि😹
Comments are closed.