सरकार 27मई शनिवार को नई पीढी के बारे में सोच रही है– विदेशमंत्री डॉ. एस.जयशंकर

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 मई।विदेशमंत्री डॉ. एस.जयशंकर ने कहा कि सरकार आज नई पीढी के बारे में सोच रही है। उन्‍होंने यह बात आज अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन अहमदाबाद में एक निजी विश्‍वविद्यालय में ‘मोदी का भारत, एक उभरती शक्ति’ विषय पर अपने व्‍याख्‍यान में कही।इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि देश को घरेलू स्‍तर पर व्‍यापक क्षमता, विकसित करने की जरूरत है, इसके लिए हमें उन क्षेत्रों में अधिक मजबूती के साथ काम करने की जरूरत है, जिसकी पहले उपेक्षा की गई थी। डॉक्‍टर जयशंकर ने केंद्र की ओर से लागू प्रमुख योजनाओं की चर्चा की, जिसके कारण वैश्विक स्‍तर पर भारत ने अग्रणी स्‍थान प्राप्‍त किया है। कल डॉक्‍टर जयशंकर ने नर्मदा जिले के आदिवासी बहुल गांव का दौरा किया, जिसे उन्‍होंने संसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। वह गुजरात से राज्‍यसभा के सदस्‍य हैं।

Comments are closed.