तेजी से घट रहा कोरोना के नए संक्रमितो का ग्राफ, पिछले 24घंटे में मिले 58,419 नए केस तो 1576 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जून। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों से राहत की खबर मिल रही है। भारत में 81 दिन में पहली बार नए मामले 60 हजार
नीचे आए हैंय़ भारत में आज रविवार को 58,419 और 1576 मौतें (deaths)दर्ज की गईं है। देश में अब 7,29,243 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में 81 दिनों बाद 60,000 से कम नए मामले दर्ज हुए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.27% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22% है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के द्वारा आज सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 58,419 नए COVID19 मामले (81 दिनों के बाद 60,000 से कम) दर्ज हुए हैं और संक्रमण से ठीक हुए 87,619 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 1576 मौतें हुई हैं।

भारत में COVID19 के 58,419 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,81,965 हो गई है. 1,576 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,86,713
हो गई है. 87,619 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,87,66,009 हो गई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,29,243 है।

Comments are closed.