समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22 मार्च। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज पांचवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी रहेगी। कांग्रेस सासंद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद ने इसी साल तीन फरवरी को पाकिस्तान के कारावास में हुई भारतीय मछुआरे की मौत के बाद उसके शव को वापस लाने के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
संसद में गूंजेगा महंगाई का मुद्दा
राज्यसभा में आज केरोसिन और एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर चर्चा संभव है। दरअसल, टीएमसी की सांसद डोला सेन ने राज्यसभा में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए निलंबन नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में अचानक बढ़ोतरी के बारे में चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
राज्यसभा में इन मुद्दों पर चर्चा संभव
उधर, उच्च सदन राज्यसभा में मंगलवार को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा होने की संभावना है। इसके अलावा राज्यसभा में रेल मंत्रालय पर को लेकर आगे की चर्चा जारी रहेगी। बीजू जनता दल (बीजेडी) सांसद प्रसन्ना आचार्य ने पिछले हफ्ते ये मुद्दा उठाया था। इसके अलावा मंगलवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पंकज चौधरी, भगवंत खुबा, धाराती पवार, शांतनु ठाकुर और मुंजापारा महेंद्रभाई वाणिज्य, ऊर्जा, वित्त संबंधी स्थायी समितियों की रिपोर्ट पेश करेंगे। जम्मू-कश्मीर के बजट को लेकर भी आज चर्चा संभव है।
पेट्रोल-डीजल और एलपीजी के दाम बढ़े
राज्यसभा में पेट्रोल-डीजल और महंगी एलपीजी का मुद्दा उठ सकता है। बता दें कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में 137 दिन बाद इजाफा हुआ है। इससे पहले, 4 नवंबर को ईंधन की कीमतें बढ़ी थीं। राजधानी दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई है।
Comments are closed.