“एनडीआरएफ़ की यात्रा साहस और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के अनुकरणीय कार्यों से भरपूर है”:अमित शाह

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को बल के 18वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जनवरी। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को बल के 18वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं।

एक ट्वीट के माध्यम से श्री अमित शाह ने कहा कि “एनडीआरएफ़ के बहादुरों को बल के स्थापना दिवस पर मेरी शुभकामनाएं। एनडीआरएफ़ की यात्रा साहस और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के अनुकरणीय कार्यों से भरपूर है। मैं उन तमाम जिंदगियों के लिए उनका अभिवादन करता हूं, जो उन्होंने खुद को खतरे में डालकर बचाई हैं।“

https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1615926077251284993%7Ctwgr%5E383cd6f70ce719be1332c281a0bc03e645e13006%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1892129

Comments are closed.