प्रधानमंत्री मोदी जी के विकास कार्यों की लंबी सूची ही विकसित भारत की तस्वीर है- अजय भट्ट

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अजय भट्ट को 2017 में उत्तराखंड राज्य चुनावों के दौरान “सबकी एक ही रट..अजय भट्ट..अजय भट्ट” के नारे के लिए खूब प्रचार प्रसार मिला था.उससे वो अति लोकप्रिय हो गए थे.

उत्तराखंड के निवासी,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट आज की तारीख में किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं. श्री भट्टवर्तमान में मोदी सरकार के रक्षाऔर पर्यटन मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं । वह नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद भी हैं ।श्री भट्ट 2019 में पहली बार नैनीताल-उधम सिंह नगर से सांसद चुने गए थे और उनकी क्षमता व कार्य शैली के मद्देनज़र उन्हें केंद्र सरकार में शामिल किया गया था.उससे पूर्व श्री भट्ट को प्रदेश सरकार में मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी जन सेवा के कई अवसर मिले थे.

1980 से भाजपा के सदस्य श्री भट्ट  उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.कई सराहना मिली.कई अवसरों पर उनके जन सेवा कार्यो की सार्वजनिक तारीफ़ भी की गयी.1 मई 1961 को उत्तराखंड के रानीखेत में जन्मे श्री भट्ट पेशे से वकील हैं.अच्छे वक्ता होने के साथ साथ ये अच्छे लेखक भी हैं.कई देशो की यात्रा कर उन अनुभवों को देश के विकास के लिए उपयोग करते हैं.ये उनका स्वाभाव हैं.वह अपने गृह क्षेत्र रानीखेत विधान सभा से विधायक भी रह चुके हैं

निष्काम सेवा में विश्वास रखने वाले श्री भट्ट ने  2019 के लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत को नैनीताल-उधम सिंह नगर निर्वाचन क्षेत्र में 3,39,096 मतों के भारी अंतर से हराकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था.शायद कांग्रेस  में अपमान के मद्देनज़र पिछले दिनों हरीश रावत का क्रांतिकारी बयान कांग्रेस के लिए आत्मघाती कदम बताया जा रहा है.गौरतलब हैं कि पिछले दिनों हरीश रावत में कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया था.उससे प्रदेश व स्थानीय भाजपा में काफी उत्साह देखा जा रहा हैं.

श्री भट्ट का दावा हैं कि इस बार उनके क्षेत्र की जनता उन्हें पांच लाख के मतों से विजय बनाएगी.जबकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का दावा है अबकी बार 400 पार .

भाजपा ने एक बार फिर उनके अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के परिपेक्ष्य में दुबारा लोक सभा का उम्मीदवार नामित किया हैं.आजकल वह गहन चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.परन्तु हमारे समग्र भारत मीडिया समूह के आग्रह पर उन्होंने अपने साक्षात्कार के लिए कुछ अमूल्य समय रुद्रपुर में 6 अप्रैल 2024 को निकाला.

मीडिया समूह से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार कुमार राकेश ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट से चुनाव,रणनीति,राजनीति और विकास से जुड़े तमाम पहलुओं पर खुलकर बातचीत की.

प्रस्तुत हैं कुमार राकेश के साथ अजय भट्ट का विशेष साक्षात्कारके कुछ महत्वपूर्ण अंश :-:.

कुमार राकेश:-अपनी सरकार में काम किया, संगठन में काम किया, कई बार विपक्ष में भी रहे, प्रदेश के अध्यक्ष रहे। आप 5 साल मोदी सरकार के हिस्सा रहे.मोदी सरकार के इस कार्यकाल को आप किस प्रकार देखते हैं?
अजय भट्ट:- अदभुत! ऐसा कार्यकाल देखने को नहीं मिलता है। अटल बिहारी बाजपेयी जी के समय तो कुछ कहानी थी,आज मोदी के समय तो विकास की कई कहानियाँ हैं.इन 10 सालो में तो देश का कायापलट हो गया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि हम इतनी ऊचाइयों को छुएंगे- मोदीजी के नेतृत्व में। कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहां हमने बहुत तेजी से बढ़त नहीं हासिल की हो। प्रगति नहीं की .कोई क्षेत्र नहीं है. आप देख लीजिए जिन्होंने हमें गुलाम बनाया, वह पांचवी आर्थिक शक्ति थी, कोरोना के दौर में हम लोग 10 नंबर से5 नंबर पर आ गए। अब वह कहां चले गए, उनका पता नहीं। लेकिन आज जो 5 देश हैं, उनमें एक देश भारत हैं। ये इतनी बड़ी बात हुई है, जो भुलाई नहीं जा सकती। इसलिए मैने कहा, अदभुत! या न भूतो, न भविष्यति…

कुमार राकेश:- लेकिन आज़ाद भारत के इतिहास में विकास के मुद्दे पर शायद पहली बार चुनाव हो रहा है। इसके विषय में आपका क्या कहना है?
अजय भट्ट:- दिल से काम किया है मोदीजी ने। इसीलिये वह जो कहते हैं, उसका शिलान्यास करते हैं और उसका लोकार्पण भी करते हैं। ये तथ्य है,ये सत्य हैं .जो  20-30 साल पहले के चुनावी दौर में जो शिलान्यास किये गए थे,उसको भी  आज मोदी जी ने अमलीजामा पहनाया है। कांग्रेस के लोगो के पास या विपक्ष के पास कोई विजन तो है ही नहीं। अटल टनल से अटल सेतु तक,धरती से चाँद तक.आपने देखा, अटल टनल का कांग्रेस नेश्री गणेश किया, 10 साल तक  मनमोहनजी इस देश के प्रधान मंत्री रहे, एक इंच भी आगे नहीं बढ़ाया। जैसे ही मोदीजी आए, 2014 में, दो ढाई-साल में अटल टनल का उद्घाटन हो गया। आज आप वहां से जा सकते हैं, बॉर्डर पर रहने वाले हमारे भाई लोग, सैनिकौ को सारा सामान मिल सकता है, जिसके लिए वो तरसते रहते थे।बहुत बड़े चमत्कारी पुरुष हैं हमारे मोदी जी.

इस बार मुद्दा-नेतृत्व का भी है,  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख है, जो पहले गिर गई थी…  मुद्दा जल में, थल में, नभ में,सब जगहहमारी मजबूती है।हम भी किसी भी देश के बराबरी हाथ बढ़ाये हुए हैं, हम उनके कद के बराबर आ गये हैं। यदपि, हमको अभी जो एक पॉवर मिलती है, जो एक लिमिटेड देश को मिलती है, आप सब जानते हैं, वीटो पॉवर वो हमको मिलते हैं, हमारा एक अतिप्यारा पड़ोसी देश है वो हर बार अपनी वीटो लगा देता है। लेकिन हम उनसे कम नहीं है। सबसे बड़ी बात ये है, और मुद्दा सर्वसम्मत नेतृत्व है। निर्विवाद रूप से अगर आज विश्व का कोई नेता है तो वो मोदीजी है। क्योंकि अधिकांश देशों की आपस में बनती नही है। लेकिन एक ही व्यतित्व है ऐसा..जो बराबर रूप से चारो तरफ छाए हुए है वो हमारे प्रधानमंत्री  मोदीजी….ये सबसे बड़ी बात है…

कुमार राकेश:- कांग्रेस का चुनाव के लिए न्याय पत्र को  किस तरह देखते है आप?
अजय भट्ट:- कुछ भी नहीं है. झूठ का पुलिंदा है. कितने न्याय पत्र निकाले है इंन्होने आज तक..आज़ादी के बाद से आज तक जो कहा,नहीं किया. अन्याय करने वाले के लिए न्याय शब्द ही शोभा नहीं देता. आज भी जब संसद सत्र चलता है इनके नेता मारो और भागो वाला काम करते है…सामना करने की इनकी आदत नही है…..इनके न्यायपत्र घोषणा पत्र को  75 साल में से 10-12 साल निकल दिजिए तो बाकी तो कांग्रेस की ही सरकार चली..फिर क्या हो गया देश का ..कर्जे में डूबा दिया.. मै… मेरा परिवार.. मेरे बच्चे,मेरे रिश्तेदार तक ही  सीमित हो गए….देश सोची नही…गरीबी का अनुपात बहुत बढ़ गया।  गरीबो को देखने वाला कोई नहीं था। ये सारी स्थितियां तो कांग्रेस की देन है… खुद पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी जी ने कहा कि अगर में एक रूपया दे रहा हू तो पचासी पैसे कहां जा रहे है..15 पैसा प्राप्त हो रहा है…उन कांग्रेसी नेताओ के ही जेबों  में तो जा रहे थे..परन्तु आज स्थितियां बिलकुल पलट गयी हैं .
आज मोदीजी ने आते ही कहा, एक रूपया दे रहा हूं तो एक रूपया धरती पर लगना चाहिये..और  बिचौलिए खत्म… इसीलिए तो वो कह रहे हैं कि मोदीजी को हटाइए, और देश को बचाइए। मतलब जिन्होंने देश को समाप्त कर दिया था,सत्ता में रह कर.. वो आज ये नारा दे रहे हैं। मेरी बेटी, मेरी बेटे को लाइए, मेरे परिवार वालों को लाइए या ये इस तरह का स्लोगन देकर भ्रम पैदा कर रहे है…
सर्जिकल स्ट्राइक किसने किया? एयर स्ट्राइक किसने किया? चीन ने जो किया गलवान में किया, उसको सबक किसने सिखाया? ये सब हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी की विशेष कार्य शैली का ही तो चमत्कार हैं.

कुमार राकेश:- उत्तराखंड में लोक सभा की 5 सीटे हैं।  आपको क्या लगता है लोकसभा चुनाव को लेकर?
अजय भट्ट:-5 की 5 सीटे, भारी बहुमत से हम जीतेंगे। अबकी बार 5 लाख पार, जनता बोल रही है। और मुझे लगता है ये नारा जनता ख़ुशी ख़ुशी दे रही है हम कही भी जा रहे है कमल के निशान के साथ हमारा स्वागत हो रहा है।  अबकी बार 400 पार…और फिर बोलते हैं, ये सीट अबकी बार 5 लाख पार।

कुमार राकेश:-आपके चुनाव क्षेत्र के मुद्दे क्या है?
अजय भट्ट:- मुद्दा विकास का है. मैने कहा धवल नेतृत्व है, विकास है, 1.5 लाख करोड़ के विकास के काम चल रहे हैं और इतने ही विकास के काम पाइपलाइन में हैं। अब हमारे यहां से ट्रेन जाएगी कर्णप्रयाग पहाड़ो पर…कभी ऐसा रास्ता था कि गाड़ी जाने भी दिक्कत होती थी.. अब ट्रेन जाएगी, और हमारा एयरपोर्ट बनेगा, यहीं हम रहेंगे, अंतरराष्ट्रीय स्तर का  एम्स इस राज्य में दो खोल दिए। और यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर … अमृतसर -काठगोदाम ट्रेन -स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए .हमें संसद में इस मसले को रखा था.सरकार से अनुरोध किया और मोदी जी ने अनुमति दे दी .इससे सिख समाज को लाभ मिल रहा हैंऔर राधास्वामी समाज को भी फायदा हो रहा हैं .हमारे फौजी और जवान जा रहे है ..वाघा बॉडर पर..और इतना ही नहीं, नैनीताल के लिए हम रोप वे ला रहे हैं प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर वो काम भी  शुरू कर दिया गया है…अब 15- 20 मिनट में आप हल्द्वानी से नैनीताल पहुंच सकते है.. रोप वे के माध्यम से.. 710 करोड़ रुपये हम नैनीताल के लिये डबल लेन बनाने के लिए भी परिवहन मंत्री ने शिलान्यास करवाया है..

रुद्रपुर के लिए 1100 करोड़ रूपये स्वीकार हुए है…बाईपास जिसे कोई पूछता नही था आजादी के बाद, पहली बार किसी अस्पताल में कैथा लैब यहां पर लगेगी। जो सरकारी हॉस्पिटल है, आर्मी की यूपीएससी से सीएसआर 11.5 करोड़ की मांग कर कैथा लैब का एग्रीमेंट करवा दिया है… पहली बात ओपन हार्ट सर्जरी हल्द्वानी में होगी कुमाउक्षेत्र में। सरकारी जगहों पर कही मिली नही… एक देहरादून में मिली है..
एक से एक आयाम हम लोग लेकर आ रहे है… मेडिकल कॉलेज में 350 करोड़ रुपये लगे है और वो बनकर तैयार है, सिर्फ फैकल्टी का अपॉइंटमेंट होना बाकी है।

कुमार राकेश:– मतलब अपने काम से संतुष्ट दिख रहे है?
अजय भट्ट:- बिल्कुल.लेकिन पूरी तरह से नहीं. पूर्ण काज किये बिना, मोहे कहाँ विश्राम ..हम अपने प्रधानमंत्री मोदी जी के आशीर्वाद से अभी और भी कई काम करने बाकी हैं.नैनीताल की यातायात समस्या के साथ स्वास्थ्य से जुडी कई समस्याओ का निराकरण करना हैं .उन दोनों मसलो पर विकास के कई कार्य शुरू भी किये जा चुके हैं.हम अपने संसदीय क्षेत्र नैनीताल-उधम सिंह नगर को हर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना हैं .

*कुमार राकेश, वरिष्ठ पत्रकार व लेखक,भारत व विश्व के कई देशो के लिए पिछले 34 वर्षो से लेखन व पत्रकारिता में सक्रिय,सम्प्रति GlobalGovernanceNews समूह और समग्र भारत मीडिया समूह के सम्पादकीय अध्यक्ष हैं .

 

 

 

 

 

Comments are closed.